Sunday, February 10, 2019

साथियों नमस्कार

         व्हाट्सएप अपने अनुसार कई प्रकार के बदलाव किया करता है व्हाट्सएप की इस बदलाव के कारण ही लोग इसे ज्यादा उपयोग में लाने लगे हैं व्हाट्सएप एक ऐसी सुविधा हो गई है कि उसके बिना कोई भी व्यक्ति रह नहीं सकता !

               आपको किसी भी प्रकार का कोई भी वीडियो भेजना हो व्हाट्सएप एक सही माध्यम है आपको किसी प्रकार का कोई ऑडियो भेजना हो या कोई इमेज भेजनी हो सभी के लिए आपको व्हाट्सएप एक सुविधाजनक लगेगा

               व्हाट्सएप से हम किसी को कॉल भी कर सकते हैं वीडियो कॉल भी कर सकते और भी अनेक प्रकार के सुविधाएं दी हुई हैं लेकिन हम आज आपको बताने वाले हैं कि व्हाट्सएप एक नई और तकनीकी लेकर आया है अपने व्हाट्सएप में जोड़ने के लिए

                      व्हाट्सएप में नई तकनीकी या लेकर आया है कि अभी तक क्या होता था कि कोई भी आपके मोबाइल को उठा ले और उसका लॉक खोलने फ्रंट पेज का तो वह आपके व्हाट्सएप में दिए हुए या आपके द्वारा चैट की हुई सभी मैसेज को देख सकता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि व्हाट्सएप लेकर आया है फिंगरप्रिंट डिवाइस यानी कि आप व्हाट्सएप को खोलने के लिए फिंगरप्रिंट का उपयोग होगा जब आप का फिंगरप्रिंट लगेगा तभी व्हाट्सएप ओपन होगा यानी कि कोई भी मैसेज देखना है या टाइप करना है या किसी को भेजना है कुछ भी करना है आपको तो आप को अपना फिंगरप्रिंट रखना यो हनी सिंगर रखना होगा तभी वह व्हाट्सएप ओपन होगा सबसे बड़ी बात यहां पर यह है

                   की मोबाइल पर जब कोई व्हाट्सएप पर मैसेज आता है तो ऊपर एक नोटिफिकेशन आ जाता है उस नोटिफिकेशन से भी लोग आपके मैसेज को रीड कर लेते थे और या ओपन भी कर लेते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा नोटिफिकेशन आने पर भी व्हाट्सएप का उसे अगर ओपन करना चाहेंगे तब भी वह फिंगरप्रिंट ही मांगेगा बिना फिंगरप्रिंट के आप व्हाट्सएप को ओपन नहीं कर सकते



               तू साथियों के बहुत ही बढ़िया अपडेट आई है व्हाट्सएप में और इसकी जानकारी के लिए आपको जल्द ही बताया जाएगा अभी के लिए इतना ही
              

No comments:

Post a Comment

साथियों नमस्कार          व्हाट्सएप अपने अनुसार कई प्रकार के बदलाव किया करता है व्हाट्सएप की इस बदलाव के कारण ही लोग इसे ज्यादा उपयोग में ...